नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से सोमवार को रात साढ़े नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं;
संसद39मोदी दूसरी लीड संबोधन
संसद का मानसून सत्र ‘विजयोत्सव’ की तरह, हिंसा पर संविधान की जीत हो रही : प्रधानमंत्री मोदी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर अपेक्षित चर्चा के लिए सरकार का रुख तय करते हुए कहा कि यह सत्र ‘‘विजयोत्सव’’ की तरह है। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि सभी संसद सदस्य इस भावना को एक स्वर में अभिव्यक्त करेंगे।
प्रादे157केरल लीड अच्युतानंदन निधन
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन का 101 साल की उम्र में निधन
तिरुवनंतपुरम, 21 जुलाई (भाषा) भारत के सबसे सम्मानित कम्युनिस्ट नेताओं में से एक और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी. एस. अच्युतानंदन का सोमवार को 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। माकपा के प्रदेश सचिव एम. वी. गोविंदन ने यहां यह जानकारी दी।
संसद54लोकसभा बीएसी कांग्रेस
सरकार पहलगाम, ऑपरेशन सिंदूर पर अगले सप्ताह 16 घंटे चर्चा के लिए सहमत, हम तत्काल चाहते हैं: कांग्रेस
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक के बाद सोमवार को कहा कि सरकार पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर अगले सप्ताह 16 घंटे (तीन दिन) चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष चाहता है कि इस पर तत्काल चर्चा शुरू हो।
संसद66संसद वर्मा तीसरीलीड प्रस्ताव
न्यायमूर्ति वर्मा को हटाने के लिए प्रक्रिया शुरू, लोकसभा और राज्यसभा में दिए गए नोटिस
नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा को पद से हटाने के लिए प्रक्रिया सोमवार को उस वक्त शुरू हो गई जब इससे संबंधित नोटिस सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा में दिए गए।
संसद43संपूर्ण लीड स्थगित लोस
विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
नयी दिल्ली, संसद के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले और कई अन्य मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही तीन बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
दि49मोदी बांग्लादेश शोक
बांग्लादेश विमान दुर्घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत हरसंभव सहायता देने को तैयार
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ढाका में विमान हादसे में हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया।
दि45न्यायालय फिल्म उदयपुर फाइल्स
केंद्र ने ‘उदयपुर फाइल्स’ में छह दृश्यों को हटाने का सुझाव दिया, न्यायालय ने रिलीज पर रोक जारी रखी
नयी दिल्ली, केंद्र ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उसने फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स- कन्हैया लाल टेलर मर्डर’ में छह दृश्यों को हटाने का सुझाव दिया है।
दि32न्यायालय दूसरीलीड वकील तलब
कानूनी सलाह देने वाले वकीलों को तलब किए जाने पर न्यायालय ने कहा : ईडी सारी हदें पार कर रहा है
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने जांच के दौरान कानूनी सलाह देने या मुवक्किलों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तलब करने पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि ईडी ‘‘सारी हदें पार कर रहा है’’।
प्रादे145एअर इंडिया विमान लीड मुंबई हवाई अड्डा
मुंबई हवाई अड्डे पर उतरते समय एअर इंडिया का विमान फिसल कर रनवे के बाहर निकला
मुंबई, कोच्चि से आया एअर इंडिया का एक विमान शहर के हवाई अड्डे पर भारी बारिश के बीच उतरते समय फिसल गया और रनवे से बाहर निकल गया जिसके बाद सोमवार सुबह एक रनवे पर परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।
प्रादे206बंगाल शहीद दिवस संपूर्ण लीड ममता
ममता ने 2026 चुनाव का बिगुल फूंका, भाजपा के ‘भाषाई आतंकवाद’ के खिलाफ ‘भाषा आंदोलन’ का आह्वान किया
कोलकाता, 21 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ‘बंगाली अस्मिता’ (गौरव) के मुद्दे को तेज करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भाजपा पर बंगालियों के खिलाफ ‘भाषायी आतंकवाद’ फैलाने का आरोप लगाया।
प्रादे181महाराष्ट्र अदालत दूसरी लीड ट्रेन विस्फोट
मुंबई ट्रेन विस्फोट : अदालत ने सभी 12 आरोपियों को बरी किया, कहा- विश्वास करना कठिन है कि उन्होंने यह अपराध किया
मुंबई, मुंबई उच्च न्यायालय ने 11 जुलाई 2006 को मुंबई में कई ट्रेन में किए गए सात बम धमाकों के मामले में सोमवार को सभी 12 आरोपियों को यह कहते हुए बरी कर दिया कि अभियोजन पक्ष उनके खिलाफ मामला साबित करने में पूरी तरह विफल रहा है तथा यह विश्वास करना कठिन है कि आरोपियों ने यह अपराध किया है।
वि17बांग्लादेश विमान दूसरी लीड दुर्घटना
बांग्लादेश वायुसेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, 19 की मौत, दर्जनों घायल
ढाका, बांग्लादेश वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान सोमवार दोपहर यहां उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। अधिकारियों एवं चश्मदीदों ने यह जानकारी दी।
वि2 अमेरिका कमेटी टीआरएफ
टीआरएफ को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित करना सही कदम : अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की समिति
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति ने पहलगाम हमले में संलिप्त पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किए जाने का स्वागत किया है।
अर्थ44बुनियादी उद्योग
आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर जून में सुस्त पड़कर 1.7 प्रतिशत पर
नयी दिल्ली, भारत के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर जून, 2025 में घटकर 1.7 प्रतिशत रही है। पिछले साल इसी महीने में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन पांच प्रतिशत बढ़ा था।
अर्थ77केपीएमजी वीसी निवेश रिपोर्ट
भारत में उद्यम पूंजी निवेश जून तिमाही में 3.5 अरब डॉलर पर: केपीएमजी
नयी दिल्ली, भारत में उद्यम पूंजी (वीसी) निवेश वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 355 सौदों के साथ 3.5 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया।
खेल13खेल घुड़सवारी अग्रवाला
अनुष अग्रवाला ने जर्मनी में ड्रेसेज स्पर्धा जीती
हॉफगेइसमर , भारत के अनुष अग्रवाला ने अपने घोड़े फ्लोरियाना के साथ जुबिलमस्टर्नियर हॉफगेइसमर ओपन के ड्रेसेज स्पर्धा में अपनी पहली जीत दर्ज की।
खेल24खेल स्नूकर विश्व भारत
आदित्य मेहता विश्व 6-रेड स्नूकर नॉकआउट में पहुंचे
मनामा (बहरीन), ‘वर्ल्ड गेम्स’ के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता आदित्य मेहता आयरलैंड के जे चोपड़ा को हराकर आईबीएसएफ विश्व 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप के नॉकआउट चरण में पहुंचने वाले छठे भारतीय बन गए।
भाषा राजकुमार दिलीप
दिलीप