28.3 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

भारत के साथ मैदान पर छींटाकशी से इंग्लैंड को हुआ फायदा: ब्रुक

Newsभारत के साथ मैदान पर छींटाकशी से इंग्लैंड को हुआ फायदा: ब्रुक

(तस्वीरों के साथ) … भरत शर्मा …

मैनचेस्टर, 21 जुलाई (भाषा) इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक का मानना है कि पांच मैचों की श्रृंखला के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के साथ मैदान पर हुई छींटाकशी ने उनकी टीम को प्रतिद्वंद्वी से ज्यादा मदद की है। लॉर्ड्स में तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के करीब भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों जैक क्रॉली और बेन डकेट पर हावी थे। उस समय गेंदबाजी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने व्यंग्यात्मक ढंग से क्रॉली के लिए ताली बजाई तो वहीं कप्तान शुभमन गिल ने भी उन्हें तीखे तेवर दिखाये। इंग्लैंड के दोनों बल्लेबाजों ने उस समय देरी करने की रणनीति अपनाई थी। ब्रुक से जब संवाददाता सम्मेलन में बाकी मैचों में तनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे बहुत सारी प्रशंसा मिली है। सभी ने कहा कि यह देखना शानदार था। जब हम क्षेत्ररक्षण कर रहे थे तब ऐसा लग रहा था कि यह 11 बनाम दो (खिलाड़ी) है। यह मजेदार था।  मुझे स्वीकार करना होगा कि इसका मुझे फायदा होगा। क्षेत्ररक्षण के दौरान हम पर थकान हावी हो रही थी लेकिन इसने मैच को मजेदार बना दिया।’’ ब्रुक ने हालांकि जोर देकर कहा कि इस मामले में सीमाएं नहीं लांघी जायेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम खेल भावना के साथ जितना हो सके खेलने की कोशिश करते हैं। उन लड़कों (डकेट और क्रॉली) ने बुमराह के इकलौते ओवर का सामना करने के लिए कड़ी मेहनत की थी।’’ ब्रुक ने कहा कि लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में भारत के ‘उकसावे’ से इंग्लैंड को फायदा हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘हां, मुझे लगता है कि इसने उन्हें थोड़ा और दबाव में डाल दिया। मुश्किल पिच पर कम स्कोर का पीछा करते समय उनपर दबाव हावी हो गया और हम मैच जीत गए।’’ ब्रुक ने कहा, ‘‘मुझे स्वीकार करना होगा कि इसका हमें फायदा होगा। क्षेत्ररक्षण के दौरान हम पर थकान हावी हो रहा था लेकिन इसने मैच को मजेदार बना दिया।’’  भारत इस टेस्ट में मुश्किल पिच पर 193 रनों का पीछा करते हुए 171 रन पर आउट हो गया था। ब्रुक ने कहा कि उन्हें श्रृंखला की अत्यधिक प्रतिस्पर्धी होने के कारण कई लोगों से कई सकारात्मक संदेश मिले है। श्रृंखला के तीनों मैच पांचवें दिन तक चले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अब तक जितने भी मैच खेले हैं, वे सभी खेल के आखिरी घंटे (सत्र) तक चले हैं, जो आपको अक्सर देखने को नहीं मिलता। बहुत से लोग मेरे पास आकर कह रहे हैं कि ‘यह एक अद्भुत श्रृंखला रही है, धन्यवाद’।’’ इस आक्रामक बल्लेबाज ने कहा, ‘‘सभी ने कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट उनके देखे गए बेहतरीन मैचों में से एक था, इसलिए यह एक अद्भुत श्रृंखला रही है और मैं बाकी मैचों का इंतजार कर रहा हूं।’’ भाषा आनन्द सुधीरसुधीर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles