नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन के निधन पर सोमवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता ने लोगों के कल्याण के लिए काम किया।
माकपा के राज्य सचिव एम वी गोविंदन ने बताया कि भारत के सबसे सम्मानित कम्युनिस्ट नेताओं में से एक और केरल के राजनीतिक इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अच्युतानंदन का सोमवार को 101 वर्ष की आयु में तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
राष्ट्रपति ने कहा, “केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता श्री वी. एस. अच्युतानंदन जी के निधन के बारे में सुनकर दुःख हुआ।”
मुर्मू ने कहा, “अपने लंबे सार्वजनिक जीवन के दौरान, उन्होंने लोगों, विशेषकर हाशिए पर पड़े लोगों के कल्याण के लिए काम किया और केरल के विकास में योगदान दिया। मैं उनके परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हैं।”
भाषा नोमान दिलीप
दिलीप