लखनऊ, 21 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने हुसैनगंज चौराहे पर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा की तलवार के एक हिस्से को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि हुसैनगंज चौराहे पर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के निचले हिस्से के पास रखी तलवारों में से एक की नोक क्षतिग्रस्त हो गयी थी। उसे तुरंत ठीक कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
सलीम, रवि कांत रवि कांत