पेशावर, 21 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सीनेट चुनाव में 11 में से छह सीटों पर जीत हासिल कर ली। अनौपचारिक परिणामों के अनुसार यह जानकारी सामने आई है।
प्रांतीय विधानसभा के उच्च सदन के लिए हुए चुनावों में विपक्ष को पांच सीटें मिलीं।
पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग के अनुसार सीनेट की 11 सीटों के लिए मतदान हुआ, जिसमें प्रांतीय विधानसभा के सभी 145 सदस्यों ने अपने वोट डाले।
सात सामान्य सीटों में से, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) चार पर विजयी रही। प्रांतीय चुनाव आयोग के प्रवक्ता के अनुसार पार्टी के उम्मीदवार मुराद सईद, फैसल जावेद, मिर्ज़ा अफरीदी और नूरुल हक कादरी ने सामान्य सीटें जीतीं।
विपक्षी दलों में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नियाज अहमद, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के तल्हा महमूद और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) के अता-उल-हक ने शेष तीन सामान्य सीटों पर जीत हासिल कीं।
पीटीआई की रुबीना नाज और पीपीपी की रुबीना खालिद ने दो महिला आरक्षित सीटें जीत लीं।
भाषा रवि कांत रवि कांत दिलीप
दिलीप