विरुधुनगर (तमिलनाडु), 21 जुलाई (भाषा) शिवकाशी जिले के नारायणपुरम में सोमवार को एक आतिशबाजी निर्माण इकाई में हुए विस्फोट में तीन श्रमिकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि श्रमिक एक निजी आतिशबाजी कारखाने में पटाखे बना रहे थे कि तभी अपराह्न करीब 3:50 बजे रसायनों के घर्षण से विस्फोट हुआ। इसने कहा कि तीन मज़दूरों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन एवं बचाव सेवा विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाई। घायलों को शिवकाशी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इकाई में विस्फोट के कारण हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों और अस्पताल में इलाज करा रहे प्रत्येक व्यक्ति को एक लाख रुपये और साधारण चोटों वाले तथा अस्पताल में इलाज करा रहे प्रत्येक व्यक्ति को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘यह दुखद समाचार सुनकर मुझे गहरा सदमा और पीड़ा हुई है। मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं।’’
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल