28.3 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

संगीतकार हिमेश रेशमिया के कार्यक्रम के दौरान मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Newsसंगीतकार हिमेश रेशमिया के कार्यक्रम के दौरान मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में संगीतकार हिमेश रेशमिया के एक संगीत कार्यक्रम के दौरान मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यहां एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि वसीम (36) और मोहम्मद तैयब (33) को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया।

उन्होंने कहा कि इन पुलिसकर्मियों को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए घटनास्थल पर सादा कपड़ों में तैनात किया गया था।

पुलिस ने बताया कि 20 जुलाई की रात संगीत समारोह के दौरान उपस्थित महिलाओं द्वारा मोबाइल चोरी होने पर दो अलग-अलग मामले दर्ज कराए गए थे।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वलसन ने कहा, ‘‘पहली घटना में फरीदाबाद की एक महिला ने बताया कि उसका फोन रात आठ बजे से 10 बजे के बीच चोरी हो गया।’’

तकनीकी निगरानी और जमीनी जानकारी के आधार पर पुलिस ने वसीम को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से चोरी किया गया फोन बरामद कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि दूसरे मामले में सी.आर. पार्क निवासी ने रात 10 बजकर 20 मिनट से 11 बजे के बीच अपने फोन की चोरी की सूचना दी, जिसके बाद तैयब का पता लगाकर उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया।

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles