28.3 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

उप्र : बवाल और पथराव मामले में एक नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा

Newsउप्र : बवाल और पथराव मामले में एक नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा

बरेली, 21 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के फरीदपुर क्षेत्र में रविवार को हुए बवाल और पथराव की घटना के सिलसिले में पुलिस ने एक नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जिले के फरीदपुर क्षेत्र के कस्सावान मोहल्ले में रहने वाला तौफीक अहमद अक्सर अपनी घोड़ी सड़क पर बांधता था। रविवार को भी तौफीक की घोड़ी सड़क पर बंधी हुई थी। इस दौरान लाइनपार मठिया मोहल्ले में रहने वाले श्याम प्रताप उर्फ नन्हें ठाकुर ने घोड़ी बांधने का विरोध किया, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद नन्हे ठाकुर अपने घर पहुंचा और अपने मोहल्ले के लोगों को इकट्ठा करके 20-25 लोगों के साथ तौफीक के घर पहुंच गया। आरोप है कि तौफीक के घर के बाहर जमकर पथराव किया गया और इस दौरान गोलीबारी भी हुई। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंचते ही आरोपी फरार हो गए। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर फरीदपुर पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक जसवीर सिंह ने सोमवार को फरीदपुर थाने में श्याम प्रताप उर्फ नन्हे ठाकुर तथा 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत

रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles