28.3 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

इरेडा चालू वित्त वर्ष में क्यूआईपी से 2,500-3,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

Newsइरेडा चालू वित्त वर्ष में क्यूआईपी से 2,500-3,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

मुंबई, 21 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लि. (इरेडा) चालू वित्त वर्ष में पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये 2,500-3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इरेडा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दिसंबर 2023 में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम आने के बाद सरकार की हिस्सेदारी में 3.76 प्रतिशत की और कटौती करने की योजना है।

इरेडा ने पिछले महीने आए पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 2,005 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए थे। उस समय सरकार ने इरेडा ने 3.24 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी।

दास ने कहा, ‘हम चालू वित्त वर्ष के भीतर दूसरे चरण में 2,500-3,000 करोड़ रुपये और जुटाने की योजना बना रहे हैं।’

इस कदम से कंपनी की उधार लेने की क्षमता में 30,000 करोड़ रुपये की वृद्धि होगी।

इरेडा ने यह भी कहा कि संकटग्रस्त जेनसोल इंजीनियरिंग में उसका 700 करोड़ रुपये का निवेश था, जिसमें से 100 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली बैंक गारंटी भुनाने और एफडी राशि निकालने जैसे विभिन्न माध्यमों से की जा चुकी है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles