28.3 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

वीजा की अवधि समाप्त होने के कारण देश के कई युवा अमेरिका की जेलों में बंद: आप विधायक

Newsवीजा की अवधि समाप्त होने के कारण देश के कई युवा अमेरिका की जेलों में बंद: आप विधायक

पणजी, 21 जुलाई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक वेन्जी वीगास ने सोमवार को राज्य विधानसभा में कहा कि गोवा सहित भारत के कई युवा कथित तौर पर वीजा की अवधि समाप्त होने या वैध दस्तावेजों की कमी के कारण अमेरिका की जेलों और आव्रजन हिरासत केंद्रों में बंद हैं।

शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए वीगास ने कहा कि स्थिति गंभीर है और सरकार को तत्काल हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है।

आप विधायक वीगास ने सदन में कहा, ‘‘ गोवा के युवाओं सहित भारत के कई युवाओं को कथित तौर पर वीजा की अवधि समाप्त होने या वैध दस्तावेजों की कमी के कारण गिरफ्तार किया गया है और वर्तमान में उन्हें अमेरिका की जेलों तथा आव्रजन हिरासत केंद्रों में हिरासत में रखा गया है।’’

आप विधायक ने कहा कि यहां नौकरी की सीमित संभावनाएं होने के कारण युवा मुख्य रूप से रोजगार के अवसरों की तलाश में अमेरिका गए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं राज्य सरकार से आग्रह करता हूं कि वह हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की पहचान करने, उनके परिवारों से संपर्क स्थापित करने और आवश्यक कानूनी एवं राजनयिक सहायता प्रदान करने के लिए विदेश मंत्रालय और अमेरिका में भारतीय दूतावास के समक्ष यह मामला उठाए।’’

उन्होंने कहा कि इस समस्या के मूल कारण बेरोजगारी है को दूर करने के लिए भी प्रयास किए जाने चाहिए।

वीगास ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को हस्तक्षेप करना चाहिए और विधानसभा को आश्वस्त करना चाहिए कि इस संबंध में उचित और तत्काल कदम उठाए जाएंगे।

शून्यकाल में चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री सावंत ने विधायक से संबंधित युवाओं का ब्योरा देने का आग्रह किया ताकि मामला केंद्र के समक्ष उठाया जा सके।

भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles