नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) अपनी स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को यहां एक कार्यक्रम आयोजित करेगा।
भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के अध्यक्ष हिरण्मय पंड्या ने सोमवार को बताया कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिनिधि भाग लेंगे और इसे संघ प्रमुख मोहन भागवत संबोधित करेंगे।
पंड्या ने यहां आरएसएस कार्यालय केशव कुंज में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘बीएमएस 23 जुलाई को एक भव्य समारोह के साथ अपनी यात्रा के 70 गौरवशाली वर्ष पूरे करेगा… केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर पर उपस्थित होंगे।”
बीएमएस की स्थापना 23 जुलाई 1955 को भोपाल में हुई थी।
पंड्या ने कहा कि बीएमएस अपने कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और श्रमिकों को उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित करेगा।
भाषा नोमान दिलीप
दिलीप