भोपाल, 21 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को नवीन विधायक विश्रामगृह परिसर का भूमि पूजन किया और कहा कि इसे निर्माण तथा वास्तुकला के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों के उपयोग से बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भवन लोक कल्याण और जन सेवा के लिए विधायकों को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराएगा।
विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में आयोजित भूमि पूजन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि इस विश्रामगृह का निर्माण समय की मांग है, यह आधुनिक प्रक्रियाओं के साथ भविष्य की ओर अग्रसर होने के भाव को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विधायकों के कार्यालयों के आधुनिकीकरण के लिए बजट में पांच-पांच लाख रुपये के आवंटन का प्रावधान किया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवीन विधायक विश्रामगृह के द्वितीय चरण के निर्माण को भी स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि नवीन विधायक विश्रामगृह लगभग 160 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा और इसमें सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ 102 फ्लैट्स का निर्माण प्रस्तावित है।
इस अवसर पर तोमर ने कहा कि विधायक जनता के प्रतिनिधि होते हैं और उनको समयानुकूल सुविधाएं मिलना आवश्यक है तथा इसकी पूर्ति करने के लिए नए विधायक विश्राम गृहों का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले समय में मध्यप्रदेश की विधानसभा ई-असेंबली के रूप में तैयार हो जाएगी तो इसका लाभ विधायकों को मिलेगा।’’
तोमर ने कहा कि मौजूदा विधायक विश्राम गृह का निर्माण वर्ष 1958 में हुआ था जो अब पुराना हो चुका है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस भवन ने 67 साल की यात्रा पूरी की है। लेकिन अब सभी विधायकों को यह महसूस हो रहा था कि नया प्रकल्प बनाया जाए क्योंकि इसमें समय के अनुसार सुविधाओं का अभाव है। इस प्रकल्प को पूरा करने में मुझसे पूर्ववर्ती अध्यक्षों की भी महत्वपूर्ण भूमिका एवं योगदान रहा है।’’
उन्होंने कहा कि जब यहां पर नवीन आवास बन जाएंगे तो वे न केवल विधायकों के लिए बल्कि उनसे मिलने के लिए आने वाले आमजन के लिए भी सुविधाजनक साबित होंगे।
नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह विश्राम गृह आधुनिक सुविधाओं, सुरक्षा और तकनीकी आवश्यकताओं से सुसज्जित होगा, जो विधायकों को कार्य और चिंतन के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करेगा।
उन्होंने विधायक जीवन के प्रारंभिक वर्षों की स्मृतियां साझा करते हुए वर्तमान में हो रहे बदलावों को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा कि आज विधायकों के लिए तकनीकी संसाधनों की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं, इससे वे विकास प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभा सकेंगे।
नवीन विधायक विश्रामगृह में लगभग 2,600 स्क्वायर फुट क्षेत्र में तीन बेडरूम (शयन कक्ष), ड्राइंग रूम (बैठक कक्ष), किचन (रसोई), वॉशरूम (शौचालय) आदि से युक्त सर्व सुविधायुक्त आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसमें सदस्यों के लिए कार्यालय, निजी स्टॉफ एवं पीएसओ कक्ष की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
भाषा
ब्रजेन्द्र, रवि कांत रवि कांत