28.6 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

ओडिशा पुलिस ने पुरी में नाबालिग लड़की को जलाने के मामले की जांच तेज की

Newsओडिशा पुलिस ने पुरी में नाबालिग लड़की को जलाने के मामले की जांच तेज की

भुवनेश्वर, 21 जुलाई (भाषा) ओडिशा पुलिस ने पुरी जिले में भार्गवी नदी के तट पर हुई उस घटना की जांच सोमवार को तेज कर दी, जिसमें 15 वर्षीय लड़की को जलाकर मारने की कोशिश की गई थी।

घटना में पीड़िता 70 प्रतिशत से अधिक झुलस गई। वह नयी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है।

शनिवार सुबह तीन बदमाशों के नाबालिग को जलाने की घटना को 50 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थानीय बलंगा पुलिस के साथ आपराधिक जांच विभाग के विशेषज्ञ, साइबर अपराध पुलिस अधिकारी और विशेष शाखा के अधिकारी भी अपराधियों की तलाश में जुटे हैं।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वाईबी खुरानिया, सेंट्रल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एस प्रवीण कुमार और पुलिस अधीक्षक (एसपी) पिनाक मिश्रा ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच की।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी जांच में जुटे हुए हैं और बलंगा पुलिस ने अब तक पीड़िता के परिजनों और दोस्तों सहित 10 लोगों से पूछताछ की है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने किशोरी को कथित तौर पर रोका, उसे बलंगा थाना क्षेत्र के बयाबर गांव के पास भार्गवी नदी के किनारे जबरन ले गए, उस पर ज्वलनशील पदार्थ डाला और उसे आग लगा दी।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद हमलावर मौके से भाग गए।

भाषा

शुभम पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles