नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर संसद की कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि विपक्षी दल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर देश में झूठ फैला रहे हैं।
संसद के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा में पहलगाम आतंकवादी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
राज्यसभा में भी शून्यकाल के दौरान विपक्षी दलों के हंगामे के कारण थोड़ी देर के लिए कार्यवाही स्थगित रही और जब दोपहर 12 बजे प्रश्नकाल के लिए उच्च सदन की बैठक पुनः शुरू हुई, तो कांग्रेस ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।
संसद में विपक्ष के हंगामे पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल देश में इसे लेकर दुष्प्रचार फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। ’’
शर्मा ने यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस ने झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश की है। आज संसद के अंदर भी कांग्रेस और विपक्षी दलों का यही रवैया देखने को मिला।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सदन के अंदर हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, इसके बावजूद विपक्ष संसद में हंगामा कर रहा है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने उच्च सदन में कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोकसभा में कहा कि सरकार रक्षा संबंधी मुद्दों पर निचले सदन में चर्चा के लिए तैयार है।
शर्मा ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने भी कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया, ‘‘इसके बावजूद विपक्ष ने सदन में चर्चा करने के बजाय हर मुद्दे पर हंगामा कर कार्यवाही बाधित की।’’
भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल
पारुल