शिलांग, 21 जुलाई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मेघालय फर्जी डिग्री घोटाले के सिलसिले में सोमवार को सीएमजे विश्वविद्यालय के कुलाधिपति चंद्र मोहन झा और उनके परिवार के सदस्यों की 20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, कुर्क की गई संपत्ति में नयी दिल्ली में 19.28 करोड़ रुपये मूल्य की चार अचल संपत्तियां और बैंक में जमा एक करोड़ रुपये की राशि शामिल है।
ईडी ने कहा कि ये संपत्तियां धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत कुर्क की गई हैं। ईडी ने कहा कि इसके साथ ही सीएमजे घोटाले में अब तक की गई कुल कुर्की 69 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है।
भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल
पारुल