ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश), 22 जुलाई (भाषा) ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सिपाही भर्ती के अभ्यर्थी के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का फर्जी प्रमाणपत्र बनाने के आरोप में एक लिपिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि ईकोटेक-तीन थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लिपिक की पहचान सागर तोमर के रूप में हुई है जो बुलंदशहर जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात है।
उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती के लिए अभ्यर्थियों द्वारा फर्जी प्रमाणपत्र जमा कराने के मामले में की जा रही कार्रवाई का हिस्सा है। इस मामले में पहले ही सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि सिपाही भर्ती के लिए फरवरी में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच की गई थी और इस दौरान कई ऐसे मामले पकड़े गए जिसमें अभ्यर्थियों ने अपने दादा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी होने का फर्जी प्रमाणपत्र जमा कराया था।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पुलिस जांच में बुलंदशहर जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात लिपिक सागर तोमर की संलिप्तता पाई गई। इस मामले में पकड़े गए एक आरोपी विमल ने खुलासा किया कि उसने सागर तोमर को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का फर्जी प्रमाणपत्र बनवाने के एवज में तीस हजार की रिश्वत दी थी।’’
उन्होंने बताया कि तोमर को सोमवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
भाषा सं खारी
खारी
खारी