इंफाल, 22 जुलाई (भाषा) मणिपुर के विभिन्न हिस्सों से सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
‘कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी’ (केसीपी) के तीन सदस्यों को तेंगनौपाल जिले की पंगल बस्ती से रविवार को गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान खुमनथेम उमाकांत सिंह (36), पुखरामबम नाओटन सिंह (22) और सोइबम बरगिल मेइती (23) के रूप में की गई है।
प्रतिबंधित यूपीपीके के चार सदस्यों को सोमवार को इंफाल पूर्व जिले के कोइरेंगेई चिंगोल लीकाई से गिरफ्तार किया गया।
उनकी पहचान निशान नगांगबाम (24), लाईशांगबाम रोशन सिंह (35), चुंगखम किरण मेइती (21) और चंदम रतन मेइती (41) के रूप में की गई है।
पुलिस ने बताया कि इन सभी पर स्थानीय व्यवसायियों से जबरन वसूली करने का आरोप है।
उसने बताया कि ये गिरफ्तारियां गोपनीय जानकारी के आधार पर की गईं।
इस बीच, पुलिस ने बताया कि सोमवार को कांगपोकपी जिले से हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया।
बरामद किए गए हथियारों में एक इंसास राइफल और मैगजीन, .303 राइफल, .32 पिस्तौल और मैगजीन, चार बोल्ट-एक्शन राइफल, एम16 राइफल, एमए1 असॉल्ट राइफल, स्नाइपर राइफल, .32 बोर पिस्तौल तथा सिंगल-बैरल की सात राइफल शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि जिले के तिंगकाई खुल्लेन, माओहिंग और चांगौबंग गांवों में चलाए गए अभियान में चार हथगोले भी बरामद किए गए।
भाषा सिम्मी खारी
खारी