अगरतला, 22 जुलाई (भाषा) त्रिपुरा के खोवाई जिले में एक ट्रक चालक के पास मिले 14 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। मंगलवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया कि सोमवार को असम राइफल्स और सीमा शुल्क विभाग के संयुक्त अभियान के दौरान तुईचंद्राईबारी में एक ट्रक को रोका गया।
उसके अनुसार, ‘‘वाहन की गहन तलाशी लेने पर 1,40,000 ‘याबा’ टैबलेट बरामद हुए, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये आंकी गई। ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया।’’
बयान में कहा गया कि जब्त किए गए प्रतिबंधित सामान और पकड़े गए व्यक्ति को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया।
भाषा सं सिम्मी नरेश
नरेश