नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) लोकसभा में मंगलवार को बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सहित कई मुद्दों पर विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी गई।
मानसून सत्र के दूसरे दिन निचले सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही विपक्षी दलों के सदस्य हंगामा करने लगे और कार्यवाही कुछ मिनट के भीतर दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। इस तरह सदन में प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं चल सके।
बैठक 12 बजे फिर से शुरू हुई तो विपक्षी दलों के सदस्य नारेबाजी करने लगे और कुछ सदस्य आसन के समीप आकर हंगामा करते भी देखे गए। कुछ सदस्य तख्तियां लहरा रहे थे जिन पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध में नारे लिखे थे।
पीठासीन सभापति जगदंबिका पाल ने विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाकर बैठने और कार्यवाही चलने देने की अपील करते हुए कहा, ‘‘कल आप चाहते थे कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो। कार्य मंत्रणा समिति ने इस मुद्दे पर 16 घंटे की चर्चा की मंजूरी दी है। आप एसआईआर पर चर्चा की मांग भी बीएसी (कार्य मंत्रणा समिति) में लाइए। वहां निर्णय होगा।’’
उन्होंने तख्तियां दिखा रहे सदस्यों से नाराजगी जताते हुए कहा, ‘‘यहां
प्लेकार्ड मत दिखाइए। यह सदन की गरिमा और मर्यादा को ठेस पहुंचाता है।
अगर आप इस विषय पर चर्चा चाहते हैं तो बीएसी की बैठक में इस मुद्दे को और अन्य मुद्दों को लाइए, वहां निर्णय किया जाएगा। सरकार सभी विषयों पर चर्चा और जवाब के लिए तैयार है।’’
संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आसन जिस भी विषय पर नियम के तहत चर्चा की अनुमति देगा, सरकार उस पर चर्चा के लिए तैयार है।
पीठासीन सभापति जगदंबिका पाल ने विपक्षी दलों के सदस्यों से कार्यवाही चलने देने की अपील करते हुए कहा, ‘‘शून्यकाल चलने दीजिए। मैं सदन चलाना चाहता हूं लेकिन आपसे सहयोग का अनुरोध है।’’
विपक्षी दलों का शोर-शराबा नहीं रुकने पर पीठासीन सभापति ने कार्यवाही पुन: शुरू होने के करीब 10 मिनट बाद अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी।
इससे पहले सुबह कार्यवाही शुरू होने पर भी विपक्षी दलों के सदस्यों ने एसआईआर के मुद्दे चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज प्रश्नकाल में किसानों के मुद्दों पर चर्चा होनी है, इसलिए विपक्ष के लोगों को सदन चलने देना चाहिए।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों ने अपने स्थान पर जाने और सदन चलने देने की अपील की।
उन्होंने कहा, ‘‘क्या आप लोग देश के किसानों और उनके मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहते? आप हंगामा करने के लिए तख्तियां लेकर आएंगे, यह सदन की पंरपरा के अनुकूल नहीं है। आप लोग अपने स्थान पर बैठिए, यह सदन चलने दीजिए।’’
हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने 11 बजकर तीन मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।
भाषा वैभव हक वैभव माधव
माधव