नासिक, 22 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने मंगलवार को कहा कि वह उन विपक्षी नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे जिन्होंने एक कथित वीडियो शेयर करके उन्हें ‘‘बदनाम’’ किया है। इस वीडियो में दावा किया गया है कि वह अपने मोबाइल फोन पर ऑनलाइन ‘रमी गेम’ खेल रहे थे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता कोकाटे ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें ऑनलाइन ‘रमी’ खेलना भी नहीं आता और कहा कि वह वीडियो की जांच के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और विधान परिषद के अध्यक्ष राम शिंदे को पत्र लिखेंगे।
रविवार को राकांपा (एसपी) विधायक रोहित पवार ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया जिसमें कोकाटे विधान परिषद में बैठकर ऑनलाइन ‘रमी’ खेलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही राजनीतिक बवाल मच गया।
राकांपा (एसपी) विधायक जितेंद्र आव्हाड ने सोमवार को दो वीडियो पोस्ट किए जिनमें दावा किया गया कि कोकाटे राज्य विधानमंडल के हालिया मानसून सत्र के दौरान अपने मोबाइल फोन पर ‘जंगली रमी’ ऑनलाइन गेम खेलते नजर आ रहे थे।
कोकाटे के इस्तीफे की बढ़ती मांग के बीच राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने सोमवार को कहा कि पार्टी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस वीडियो को गंभीरता से लिया और मंत्री से बात करेंगे।
आलोचनाओं का सामना कर रहे मंत्री ने रविवार को विधान परिषद में कहा कि वह अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड किए गए ‘रमी गेम‘ को हटाने की कोशिश कर रहे थे।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी सोमवार को कोकाटे के वीडियो क्लिप पर अपनी नाराजगी व्यक्त की।
फडणवीस ने यह भी कहा कि कोकाटे ने स्पष्ट किया है कि वह कोई ऑनलाइन गेम नहीं खेल रहे थे और उनके मोबाइल फोन की स्क्रीन पर एक ‘पॉप अप’ (सूचना) आ गया था।
मंत्री ने मंगलवार को कहा, ‘‘मुझे ऑनलाइन रमी खेलना नहीं आता। गेम खेलने के लिए एक ओटीपी और बैंक खाते को लिंक करना जरूरी होता है। कोई भी यह जांच सकता है कि मेरा मोबाइल फोन ऐसे किसी गेम से जुड़ा है या नहीं। मैं एक गेम को हटाने की कोशिश कर रहा था जो 10 से 15 सेकंड के लिए मेरी स्क्रीन पर ‘पॉप-अप’ हो गया था।’’
इस्तीफे की मांग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ऐसे क्या किया कि मैं इस्तीफा दूं? मुख्यमंत्री जांच करें और राज्य विधानमंडल के नागपुर (शीतकालीन) सत्र में बयान दें और अगर मैं दोषी पाया गया तो मैं तुरंत इस्तीफा दे दूंगा।’’
कोकाटे ने कहा कि वह उन विपक्षी नेताओं पर मुकदमा करेंगे जिन्होंने एक अधूरा वीडियो प्रसारित करके उन्हें ‘‘बदनाम’’ करने की कोशिश की।
उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद अध्यक्ष यह जांच करेंगे कि विधानमंडल के उच्च सदन की कार्यवाही के संबंध में निचले सदन के सदस्यों का आचरण कैसा होना चाहिए।
कोकाटे ने कहा कि वह उन विपक्षी दलों के नेताओं को भी कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे जिन्होंने उनकी छवि खराब की है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं 25 साल से विधायक हूं और मुझे विधानमंडल में आचरण के तौर-तरीके पता हैं।’’
उन्होंने कहा कि एक गैर-जरूरी मुद्दे को बिना वजह इतना खींचा जा रहा है।
आलोचनाओं का जवाब देते हुए कोकाटे ने पहले कहा था कि जब राज्य विधानमंडल का ऊपरी सदन स्थगित हुआ, तो उन्होंने निचले सदन में जारी कामकाज की जांच करने के लिए अपना मोबाइल फोन निकाला था और यूट्यूब खोलने की कोशिश कर रहे थे।
उन्होंने कहा था, ‘‘डाउनलोड हुआ गेम अचानक खुल गया और मैं उसे हटा रहा था। यह सिर्फ पांच से 10 सेकंड का मामला था, वह हिस्सा क्यों नहीं दिखाया गया?’’
भाषा सुरभि नरेश
नरेश