नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) जुनिपर ग्रीन एनर्जी ने महाराष्ट्र के वर्धा में अपनी बिजली परियोजना स्थल पर अतिरिक्त 43 मेगावाट सौर क्षमता की स्थापना की मंगलवार को घोषणा की।
कंपनी बयान के अनुसार, वह अपनी अनुषंगी कंपनी जुनिपर ग्रीन पावर फाइव प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से इस परियोजना से महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) को बिजली की आपूर्ति करती है।
यह 129 मेगावाट की हाइब्रिड विद्युत परियोजना की 103 मेगावाट सौर क्षमता के पूरा होने का प्रतीक है।
जुनिपर ग्रीन एनर्जी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंकुश मलिक ने कहा, ‘‘ यह उपलब्धि भारत की स्वच्छ ऊर्जा की बढ़ती आवश्यकता में हमारे महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाती है।’’
जुनिपर ग्रीन एनर्जी भारत में एक स्वतंत्र नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादक है, जो व्यापक स्तर पर सौर, पवन और हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास, निर्माण एवं संचालन पर केंद्रित है।
भाषा निहारिका
निहारिका