अगरतला, 22 जुलाई (भाषा) न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव ने मंगलवार को त्रिपुरा उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
राज्यपाल एन इंद्रसेन रेड्डी ने राजभवन के ‘दरबार हॉल’ में आयोजित एक समारोह में नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी उपस्थित थे।
न्यायमूर्ति राव ने त्रिपुरा के मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह का स्थान लिया है, जिन्हें त्रिपुरा से स्थानांतरित कर तेलंगाना उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।
भाषा योगेश नरेश
नरेश