28 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

इंदौर में निःसंतान महिला की बच्चेदानी से निकाली गईं 30 गांठें

Newsइंदौर में निःसंतान महिला की बच्चेदानी से निकाली गईं 30 गांठें

इंदौर (मध्यप्रदेश), 22 जुलाई (भाषा) इंदौर के एक सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने 45 वर्षीय महिला के गर्भाशय से 30 छोटी-बड़ी गांठें निकालकर उसे नया जीवन दिया है। अस्पताल की एक विभाग प्रमुख ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

शासकीय महाराजा तुकोजीराव चिकित्सालय (एमटीएच) के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. सुमित्रा यादव ने बताया कि यह महिला शादी के कई साल बाद भी गर्भधारण नहीं कर पा रही थी और लंबे वक्त से संतान प्राप्ति के लिए इलाज करा रही थी।

यादव ने बताया,‘‘ बच्चेदानी की गांठों के चलते महिला का पेट फूलकर इतना बड़ा हो गया था, जैसे उसे सात महीने का गर्भ हो। उसे दर्द और अपच के साथ ही महिलाओं से जुड़ी कई समस्याएं हो रही थीं।’’

उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के पांच सदस्यीय दल ने पिछले बृहस्पतिवार एमटीएच में इस महिला का ऑपरेशन किया।

यादव ने बताया,‘‘तकरीबन दो घंटे चली सर्जरी के दौरान महिला के गर्भाशय से 30 छोटी-बड़ी गांठें निकाली गईं। इनकी लंबाई एक सेंटीमीटर से लेकर आठ सेंटीमीटर के बीच है।’’

उन्होंने बताया कि सर्जरी के बाद महिला की हालत पर निगाह रखी गई और उसके स्वस्थ पाए जाने पर उसे सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

भाषा हर्ष नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles