नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी बीपीटीपी ग्रुप ने गुरुग्राम में अपनी आवासीय परियोजनाओं के लिए बीएल कश्यप एंड संस को 910 करोड़ रुपये का ठेका दिया है।
बीपीटीपी ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसने दो परियोजनाओं गैया रेजिडेंस और वर्टी ग्रीन्स के लिए बीएल कश्यप एंड संस लिमिटेड को 910 करोड़ रुपये ठेका दिया है।
बीपीटीपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) माणिक मलिक ने बताया कि दोनों परियोजनाओं में द्वारका एक्सप्रेसवे पर प्रीमियम आवासीय विकास के लिए करीब 42 लाख वर्ग फुट निर्मित क्षेत्र शामिल है।
बीपीटीपी ने अब तक 25,000 से अधिक मकान बनाए हैं, जिनमें से अधिकतर दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हैं। कंपनी ने कई व्यावसायिक परियोजनाएं भी विकसित की हैं।
भाषा निहारिका
निहारिका