28 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

सीमा शुल्क विभाग, डीआरआई ने इस वित्त वर्ष जून तक 3.93 करोड़ सिगरेट जब्त की

Newsसीमा शुल्क विभाग, डीआरआई ने इस वित्त वर्ष जून तक 3.93 करोड़ सिगरेट जब्त की

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) सीमा शुल्क अधिकारियों और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बाजार में अवैध तंबाकू की बिक्री की रोकथाम के लिए चालू वित्त वर्ष में जून तक लगभग 3.93 करोड़ सिगरेट जब्त की है। सरकार ने मंगलवार को संसद को यह जानकारी दी।

वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि इसके अलावा, सीजीएसटी (केन्द्रीय माल एवं सेवा कर) क्षेत्रों और डीजीजीआई (जीएसटी खुफिया महानिदेशालय) ने इस वित्त वर्ष जून तक गुटखा, चबाने वाली तंबाकू, सिगरेट, पान मसाला के 61 मामलों का पता लगाया है, जिन पर लगभग 104.38 करोड़ रुपये का कर बकाया है।

उन्होंने बताया कि सीमा शुल्क विभाग और राजस्व विभाग ने चालू वित्त वर्ष में जून 2025 तक लगभग 3.93 करोड़ सिगरेट जब्त की है।

उन्होंने बताया कहा कि भारत विश्व स्वास्थ्य संगठन के तंबाकू नियंत्रण फ्रेमवर्क कन्वेंशन (डब्ल्यूएचओ एफसीटीसी) में शामिल है।

मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एफसीटीसी प्रोटोकॉल के प्रावधान के अनुसार, तंबाकू उत्पादों की निगरानी तंत्र के कार्यान्वयन के लिए राजस्व विभाग के साथ भी काम कर रहा है।

भाषा सुभाष माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles