पटना, 22 जुलाई (भाषा) बिहार की राजधानी पटना के जानीपुर इलाके में एक महिला की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शोभा देवी नामक महिला की उसके एक रिश्तेदार ने कथित तौर पर कुछ आपसी विवाद के कारण हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक (पटना सिटी-पश्चिम) भानु प्रताप सिंह ने बताया, ‘यह घटना सोमवार रात जानीपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में हुई। पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला की उसके एक रिश्तेदार ने उसके घर के अंदर कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव बरामद किया, जिस पर गोली के निशान थे। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।’
उन्होंने कहा, ‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हत्या का कारण कोई आपसी विवाद हो सकता है। हत्यारे को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।’
भाषा योगेश नरेश
नरेश