अमरावती, 22 जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने मंगलवार को कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बिना किसी राजनीतिक दबाव के निडरता से अपने विचार व्यक्त किए।
अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण ने कहा कि धनखड़ ने सार्वजनिक जीवन के लिए एक उच्च मानदंड स्थापित किया है।
धनखड़ के इस्तीफे के बाद ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कल्याण ने कहा, ‘‘आपने (जगदीप धनखड़) बिना किसी राजनीतिक दबाव के निर्भीक होकर जो विचार व्यक्त किए, उन्होंने सार्वजनिक जीवन के लिए एक उच्च मानक स्थापित किया है।’’
भारत के प्रति उनकी समर्पित और बहुमूल्य सेवा के लिए धनखड़ का आभार व्यक्त करते हुए आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल में अटूट प्रतिबद्धता के साथ पद की गरिमा को बरकरार रखा और ‘‘संवैधानिक मूल्यों’’ की रक्षा की।
कल्याण ने कहा, ‘‘आप इस प्रतिष्ठित पद से विदा ले रहे हैं तो मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और शांतिपूर्ण जीवन की कामना करता हूं।’’
धनखड़ ने सोमवार शाम स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा भेजकर कहा कि वह तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं।
भाषा खारी नरेश
नरेश