नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 27.58 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा।
गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 27.30 करोड़ रुपये रहा था।
पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कुल आय बढ़कर 859.16 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 763.43 करोड़ रुपये थी।
कंपनी की स्थापना 1992 में की गई थी। यह ‘गोवर्धन’ सहित विभिन्न ब्रांडों के तहत अपने उत्पाद बेचती है।
भाषा निहारिका
निहारिका