बलिया (उप्र), 22 जुलाई (भाषा) बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र में कथित तौर पर एक नाबालिग किशोरी को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दूसरे समुदाय के दो आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार नरही थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीया किशोरी के पिता की तहरीर पर 20 जून को अज्ञात के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) (बहला फुसलाकर अपहरण) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले के आरोपी राजा खान और रितिक खान को मुखबिर की सूचना पर नरही थाना क्षेत्र के बैरिया तिराहे से आज गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया।
नरही थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नदीम अहमद फरीदी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने घटना के दिन ही किशोरी को थाना क्षेत्र के एक स्थान से मुक्त करा लिया।
उन्होंने बताया कि किशोरी का बलिया के एक स्थानीय न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया, जिसमें उसने अपने पड़ोसी राजा खान (21) और रितिक खान (21) पर अगवा कर सामूहिक बलात्कार करने का आरोप लगाया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी के बयान के आधार पर मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराएं 87 (महिला का अपहरण कर विवाह के लिए मजबूर करना) और 70(2) (नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म) और बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धाराएं जोड़ी गईं।
उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार