24.3 C
Jaipur
Wednesday, July 23, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने फडणवीस और अजित पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

Newsप्रधानमंत्री मोदी ने फडणवीस और अजित पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

मुंबई, 22 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी।

मोदी ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, ‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। वह महाराष्ट्र की प्रगति और गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। ईश्वर करे कि वह लोगों की सेवा करते हुए दीर्घायु और स्वस्थ जीवन जिएं।’

उन्होंने महाराष्ट्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सुशासन एजेंडे को मजबूत करने में बहुमूल्य योगदान देने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( राकांपा) प्रमुख अजित पवार की सराहना की।

प्रधानमंत्री के संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा, ‘आपके मार्गदर्शन और नेतृत्व में और भी अधिक मेहनत करना बहुत उत्साहजनक है। लोगों की सेवा करने के लिए सर्वोत्तम प्रयास करता रहूंगा।’

फडणवीस अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं।

पवार (66) ने फडणवीस की बात दोहराते हुए कहा, ‘हम आपके नेतृत्व में अपने लोगों के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे।’

पवार की पत्नी और राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार और उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले ने भी उपमुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

शिवसेना के नेता एवं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने फडणवीस की सराहना करते हुए उन्हें महायुति का एक शीर्ष मित्र, एक योग्य प्रशासक और एक दूरदर्शी नेता बताया, जो कानून और अर्थशास्त्र में पारंगत हैं।

शिंदे ने ’एक्स’ पर एक पोस्ट में फडणवीस को विभिन्न गुणों का प्रतीक बताया।

शिंदे ने कहा कि अजित पवार की अर्थशास्त्र पर असाधारण पकड़ है। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, पवार एक बेहतरीन प्रशासक और संवेदनशील नेता हैं, जिनका एकमात्र इरादा महाराष्ट्र की प्रगति है।

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने राजभवन में फडणवीस पर ‘महाराष्ट्र नायक’ नामक एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया।

इस पुस्तक की परिकल्पना भाजपा नेता और राज्य के कैबिनेट मंत्री गिरीश महाजन ने की।

राजभवन की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल ने महाजन को इस विचारशील पहल के लिए बधाई दी, जो फडणवीस की एक युवा लोक सेवक से राष्ट्रीय स्तर के राजनेता बनने की यात्रा को दर्शाती है।

राज्यपाल ने फडणवीस के पिता दिवंगत गंगाधरराव फडणवीस और उनकी चाची शोभाताई फडणवीस से प्राप्त निस्वार्थ सेवा की विरासत पर भी प्रकाश डाला।

राज्यपाल ने अजित पवार को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

फडणवीस ने अपने शुभचिंतकों से अपील की थी कि वे उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने वाले बैनर और पोस्टर लगाने के बजाय मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दें।

भाषा नोमान दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles