24.3 C
Jaipur
Wednesday, July 23, 2025

राजद से निष्कासन के बाद पहली बार बिहार विधानसभा पहुंचे तेज प्रताप यादव

Newsराजद से निष्कासन के बाद पहली बार बिहार विधानसभा पहुंचे तेज प्रताप यादव

पटना, 22 जुलाई (भाषा) बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से अपने निष्कासन के बाद मंगलवार को पहली बार विधानसभा पहुंचे।

तेज प्रताप ने हालांकि सदन में प्रवेश नहीं किया और कुछ देर तक विधानसभा परिसर में घूमने के बाद वापस लौट गए। वह विधानसभा में अब तक विपक्ष के नेता और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के बगल वाली सीट पर बैठते रहे हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह आने वाले दिनों में विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हो सकते हैं। मौजूदा विधानसभा का आखिरी मानसून सत्र 25 जुलाई को समाप्त होगा।

तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि वह ऐसे दिन सफेद कुर्ता पायजामा पहनकर क्यों आए हैं जब उनके छोटे भाई सहित विपक्ष के सभी सदस्य राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में काले कपड़े पहनकर विधानसभा में आए हैं।

इस सवाल पर तेज प्रताप के चेहरे पर मुस्कराहट दिखी।

तेज प्रताप ने कहा, ‘‘ मैं हमेशा इसी तरह के कपड़े पहनता हूं, क्योंकि मैं सादा जीवन, उच्च विचार के दर्शन में दृढ़ विश्वास रखता हूं। मैं शनिवार को काले कपड़े पहनता हूं। शनि देवता अकसर मुझसे नाराज प्रतीत होते हैं।’’

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप को उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था, क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वह किसी अन्य महिला के साथ ‘रिश्ते में’ हैं।

तेज प्रताप का अपनी पत्नी के साथ तलाक का मामला अदालत में विचाराधीन है।

भाषा रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles