बेंगलुरु, 22 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सौर कृषि पंप योजना ‘कुसुम-बी’ की प्रगति पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को इसके कार्यान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कुसुम-बी प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना का घटक बी है। यह योजना सिंचाई के लिए 14 लाख सौर कृषि पंपों की स्थापना पर केंद्रित है।
इस योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा चालित कृषि पंप सेट को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसमें 30 प्रतिशत अनुदान केंद्र सरकार द्वारा, 50 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा जबकि 20 प्रतिशत लागत लाभार्थी किसानों द्वारा वहन की जाएगी।
यहां एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सोमवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि 40 हजार पंप सेट लगाने की मंजूरी दे दी गई है और अधिकारियों को इसके कार्यान्वयन के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
बयान में कहा गया कि इस योजना के तहत 25 हजार अतिरिक्त किसानों ने आवेदन किया है और राज्य सरकार इस पर 752 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है।
इसमें कहा गया कि वित्त वर्ष 2024-25 में सिंचाई पंप सेट के लिए 12,785 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जिनमें से फरवरी 2025 तक 11,720 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आवंटन 16,021 करोड़ रुपये है।
भाषा यासिर नेत्रपाल
नेत्रपाल