24.3 C
Jaipur
Wednesday, July 23, 2025

महिंद्रा फाइनेंस का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 529 करोड़ रुपये

Newsमहिंद्रा फाइनेंस का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 529 करोड़ रुपये

मुंबई, 22 जुलाई (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी महिंद्रा फाइनेंस का एकीकृत शुद्ध लाभ जून तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 529 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी को एक साल पहले इसी तिमाही में 497 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

महिंद्रा फाइनेंस ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एकल आधार पर, वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत बढ़कर 530 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में यह 513 करोड़ रुपये था। हालांकि, यह पिछली मार्च तिमाही के 563 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ लाभ से छह प्रतिशत कम है।

कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में इसकी कुल आय 18 प्रतिशत बढ़कर 4,438 करोड़ रुपये रही।

भाषा रमण अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles