कुंभकोणम (तमिलनाडु), 22 जुलाई (भाषा) तमिलनाडु में साल 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने पर ‘ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम’ (अन्नाद्रमुक) नवविवाहिताओं को अपनी विवाह सहायता योजना के तहत रेशमी साड़ियां प्रदान करेगी। पार्टी महासचिव ई. के. पलानीस्वामी ने मंगलवार को यह बात कही।
पलानीस्वामी ने रेशम बुनकरों से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी उनकी आजीविका में सुधार के लिए योजनाएं भी शुरू करेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘हम राज्य के रेशम हथकरघा बुनकरों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता द्वारा शुरू की गई विवाह सहायता योजना के तहत, नवविवाहित दुल्हनों को रेशमी साड़ियां और थाली (मंगलसूत्र) के लिए सोना देने की व्यवस्था की जाएगी।’’
इससे पहले, मुख्यमंत्री एम. के स्टालिन की इस टिप्पणी कि “भाजपा अन्नाद्रमुक को निगल जाएगी’’ पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘स्टालिन कहते हैं कि भाजपा पलानीस्वामी को निगल जाएगी। क्या पलानीस्वामी कोई कीड़ा है जिसे मछली निगल जाएगी? आप ही अपने सहयोगियों को निगल रहे हैं।’’
तंजावुर में एक रोड शो के दौरान उन्होंने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस की उपस्थिति कम हो रही है, कम्युनिस्ट गायब हो रहे हैं और एक अन्य सहयोगी वीसीके द्रमुक से चिपकी हुई है।
भाषा प्रीति नेत्रपाल
नेत्रपाल