नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके आवास पर मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब संसद आरोपों का सामना कर रहे न्यायाधीश यशवंत वर्मा को उनके पद से हटाने के प्रस्ताव को स्वीकार करने की तैयारी कर रही है।
लोकसभाध्यक्ष को नोटिस सौंपे जाने के कुछ घंटों बाद, वरिष्ठ मंत्रियों ने सोमवार को संसद परिसर स्थित बिरला के कार्यालय में उनसे मुलाकात की थी। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा था कि विभिन्न दलों के 152 सांसदों ने नोटिस पर हस्ताक्षर किए हैं।
इसी तरह के प्रस्ताव के लिए विपक्ष द्वारा पेश एक नोटिस को राज्यसभा में भी स्वीकार किया गया है। अब दोनों सदनों के इस मुद्दे पर मिलकर काम करने की उम्मीद है। हालांकि, सरकारी सूत्रों ने कहा है कि इस प्रस्ताव को निचले सदन में पेश किए जाने की संभावना है।
भाषा अविनाश दिलीप
दिलीप