मनामा (बहरीन), 22 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय चैंपियन पारस गुप्ता ने मंगलवार को यहां यूएई के मोहम्मद शेहाब को 4-0 से हराकर आईबीएसएफ विश्व 6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
आठवें वरीय भारतीय खिलाड़ी ने मौकों का पूरा फायदा उठाते हुए सीधे फ्रेम में जीत दर्ज की।
पिछले महीने कोलंबो में एशियाई 6 रेड प्रतियोगिता में उप विजेता रहे आगरा के रहने वाले 29 वर्षीय गुप्ता प्री क्वार्टर फाइनल में चीन के पेन यिमिंग से भिड़ेंगे।
इससे पहले आदित्य मेहता ने दोहरे विश्व चैपियन पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ को 4-0 से हराकर ग्रुप एन में शीर्ष स्थान हासिल किया।
वरीयता क्रम में दूसरे स्थान पर रहने के कारण मेहता को सीधे प्री क्वार्टर फाइनल में बाई मिला।
अंडर-21 वर्ग में भारत के मयूर गर्ग और मयंक कार्तिक ने जीत की लय बरकरार रखते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द