नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) भारत ने मंगलवार को चार यूरोपीय देशों के समूह ईएफटीए के साथ मुक्त व्यापार समझौते की पुष्टि करने वाला दस्तावेज नॉर्वे को सौंपा।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा था कि यह समझौता, जिसे आधिकारिक तौर पर व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौता (टीईपीए) कहा जाता है, एक अक्टूबर से लागू होगा।
नॉर्वे स्थित भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारत ने आज नॉर्वे के विदेश मंत्रालय में भारत और ईएफटीए के बीच टीईपीए की पुष्टि करने वाला दस्तावेज सौंपा।’’
दोनों पक्षों ने 10 मार्च, 2024 को समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) समूह में आयरलैंड, लीश्टेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड शामिल हैं।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय