24.3 C
Jaipur
Wednesday, July 23, 2025

अलीपुर चिड़ियाघर में पशु प्रजातियों की संख्या में विसंगति को लेकर वन विभाग ने जांच के आदेश दिए

Newsअलीपुर चिड़ियाघर में पशु प्रजातियों की संख्या में विसंगति को लेकर वन विभाग ने जांच के आदेश दिए

कोलकाता, 22 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल वन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान 149 साल पुराने अलीपुर प्राणि उद्यान की पशु सूची में बड़ी विसंगति के बारे में मीडिया में आई खबरों को लेकर जांच का आदेश दिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

खबरों में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) के निष्कर्षों का हवाला दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि वित्त वर्ष 2023-24 के अंत में 672 पशु प्रजातियां थी जो 2025 में घटकर 351 रही गईं, यानी इनमें 321 की कमी आई।

राज्य के मुख्य वन्य जीव संरक्षक एस सुंदरियाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विभाग ने खबर को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में रिपोर्ट दो सप्ताह के भीतर प्रस्तुत की जाएगी।

इस महीने की शुरुआत में एनजीओ ‘स्वजोन’ द्वारा कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें उच्च न्यायालय से हस्तक्षेप करने और अलीपुर चिड़ियाघर के अधिकारियों को पशु प्रजातियों की सही संख्या बताने, यदि उनकी संख्या में कोई उल्लेखनीय कमी आई है, उसकी जानकारी देने तथा गणना के लिए अपनाई गई पद्धति के बारे में विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश देने की मांग की गई थी।

याचिका के बारे में पूछे जाने पर सुंदरियाल ने कहा, ‘हमने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है और हमने संबंधित चिड़ियाघर अधिकारियों से सभी विवरण मांगे हैं। जो भी कार्रवाई करने की आवश्यकता होगी, हम करेंगे।’

चिड़ियाघर के अधिकारियों ने कहा कि यह विसंगति कुछ और नहीं बल्कि ‘गणना पद्धति में एक साधारण त्रुटि है जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।’

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles