24.3 C
Jaipur
Wednesday, July 23, 2025

अदालत ने जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा और अन्य को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

Newsअदालत ने जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा और अन्य को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) मामले में जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा, उसकी पत्नी जोया खान और दो अन्य को पुलिस की आठ दिन की हिरासत में भेज दिया है।

विशेष न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह ने समीर और अनवर खान उर्फ चाचा सहित आरोपियों की 10 दिन की हिरासत के लिए दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई की।

अदालत ने 21 जुलाई को कहा, ‘‘आरोपियों की ओर से दलील दी गई कि उनमें से कुछ (बाबा और समीर) पिछले कुछ वर्षों से हिरासत में हैं, फिर वे जेल से गिरोह कैसे चला सकते हैं या संवाद कैसे कर सकते हैं?’’

इसने कहा कि पुलिस हिरासत मांगने का एक आधार विशेष रूप से उस संवाद के पहलू की पड़ताल करना था जो वे कैद में रहते हुए कर रहे थे।

अदालत ने कहा कि इसलिए दिल्ली पुलिस को मामले की गहन जाँच करने का ‘‘उचित अवसर’’ मिलना चाहिए।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles