जमशेदपुर, 22 जुलाई (भाषा) अहमदाबाद आधारित क्षेत्रीय एयरलाइन इंडियावन एयर ने मंगलवार को कहा कि 20 जुलाई को यहां सोनारी एयरोड्रोम पर उतरने के बाद उसके एक विमान में ‘‘मामूली तकनीकी समस्या’’ आ गई।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि रविवार को सेसना 208बी विमान, उड़ान संख्या आईओए 206 शाम 4:09 बजे जमशेदपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया। यह विमान कोलकाता-जमशेदपुर उड़ान पर था।
विमान में सवार सभी सात यात्रियों को बिना किसी चोट या परेशानी के सुरक्षित रूप से उतार लिया गया।
बयान में कहा गया कि उतरने के बाद कैप्टन को एक छोटी सी तकनीकी समस्या का पता चला। इसमें कहा गया कि विमान का निरीक्षण किया गया और यह पूरी तरह से सेवा योग्य पाया गया तथा वर्तमान में यह सामान्य रूप से संचालित हो रहा है।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल