24.3 C
Jaipur
Wednesday, July 23, 2025

पूर्ण राज्य की मांग को लेकर दिल्ली पहुंचे जम्मू कश्मीर कांग्रेस के नेता, आलाकमान ने किया समर्थन

Newsपूर्ण राज्य की मांग को लेकर दिल्ली पहुंचे जम्मू कश्मीर कांग्रेस के नेता, आलाकमान ने किया समर्थन

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के कई नेताओं ने पूर्ण राज्य की बहाली की मांग को लेकर यहां प्रदर्शन किया और पार्टी नेतृत्व के साथ मुलाकात भी की।

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन नेताओं को कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में संबोधित किया और उनकी मांग के प्रति समर्थन जताया।

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के लोग पूर्ण राज्य के दर्जे के हकदार हैं। यह उनका संवैधानिक अधिकार है। हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यही मांग की है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की जम्मू-कश्मीर के साथ लगातार विश्वासघात की नीति रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘पहलगाम आतंकी हमला खुफिया विफलता की गंभीर याद दिलाता है। हम जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ दृढ़ता से खड़े हैं। उनके लिए पर्याप्त मुआवजे और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, खासकर उन परिवारों के लिए जिन्होंने सीमा पार गोलाबारी में अपने प्रियजनों को खो दिया है। वे शहीद हैं।’’

खरगे ने कहा कि जम्मू कश्मीर प्रदेश कमेटी लोगों के लिए सड़कों पर लड़ रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘संगठन को मजबूत करना प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता का कर्तव्य है। आपका दृढ़ संकल्प इस खूबसूरत सीमा क्षेत्र के लोगों के जीवन को बदलने में काफी मदद कर सकता है।’’

वहीं, राहुल गांधी ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘आज, कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन, नयी दिल्ली में जम्मू कश्मीर के कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात और चर्चा की। जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों की रक्षा और प्रदेश के हित के लिए कांग्रेस पूरी तरह से समर्पित है।’’

इससे पहले, कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने केंद्र शासित प्रदेश का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर मंगलवार को यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, जम्मू-कश्मीर के पार्टी प्रभारी सैयद नासिर हुसैन और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमुख तारिक हमीद कर्रा समेत अन्य ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर किसी पूर्ण राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का पहला उदाहरण है। इस तरह का कदम और राज्य के लोगों का अपमान अस्वीकार्य है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। मैं इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ और संविधान की रक्षा करने और जम्मू-कश्मीर के लोगों की गरिमा को बहाल करने की आवश्यकता के बारे में बात की। संसद में किए गए वादों को बिना किसी देरी के पूरा किया जाना चाहिए।’’

कांग्रेस ने रविवार को कहा कि वह संसद के वर्तमान मानसून सत्र में जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग उठाएगी।

पार्टी के शीर्ष नेताओं खरगे और राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए मानसून सत्र में एक कानून बनाने एक आग्रह किया था।

भाषा हक पवनेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles