नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में दूर-दराज से इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों के तीमारदारों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के वास्ते ‘आओ साथ चलें’ संस्था ने मंगलवार को ‘प्रसादम वैन’ शुरू की।
संस्था की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि यहां पंचकुइयां रोड स्थित वाल्मीकि मंदिर में महामंडलेश्वर संत कृष्ण शाह विद्यार्थी महाराज ने पूजन-अर्चन कर वैन को सेवा के लिए रवाना किया।
संस्था के संयोजक एवं भाजपा की दिल्ली इकाई के महासचिव विष्णु मित्तल ने बताया कि यह वैन उन परिवारों के लिए है, जो दूर-दराज से इलाज के लिए दिल्ली आते हैं और भोजन की व्यवस्था नहीं कर पाते हैं।
उन्होंने कहा कि ‘प्रसादम वैन’ मरीजों के तीमारदारों को निशुल्क भोजन वितरित करेगी।
भाषा
नोमान
नोमान पारुल
पारुल