देहरादून, 22 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के सतर्कता अधिष्ठान ने मंगलवार को उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में प्रभारी मंडी सचिव पूरन सैनी को 1,20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई सैनी द्वारा मंडी समिति में लाइसेंस नवीनीकरण के एवज में प्रति लाइसेंस 60,000 रुपये रिश्वत मांगे जाने की शिकायत के आधार पर की गयी।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में मिली शिकायत की प्रारंभिक जांच में आरोपों के सही पाए जाने पर सतर्कता अधिष्ठान की हल्द्वानी शाखा द्वारा जाल बिछाया गया जिसमें सैनी को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
भाषा
दीप्ति, रवि कांत रवि कांत