इस्लामाबाद, 22 जुलाई (भाषा) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने मंगलवार को सर्वसम्मति से ‘विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए तंत्र को मजबूत करने’ पर पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित प्रस्ताव को अंगीकार किया। विदेश कार्यालय ने यह जानकारी दी।
पाकिस्तान की अध्यक्षता के दौरान सुरक्षा परिषद की कार्यवाही में भाग लेने के लिए आधिकारिक यात्रा पर गए विदेश मंत्री इशाक डार प्रस्ताव को अंगीकार किए जाने के समय सत्र की अध्यक्षता कर रहे थे।
विदेश कार्यालय ने कहा, ‘यह प्रस्ताव कूटनीति, संघर्ष निवारण उपायों और शांतिपूर्ण तरीकों से विवाद समाधान के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण योगदान है।’
सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव 2788 (2025) संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अध्याय छह में परिकल्पित विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए तंत्र को मजबूत करने और सदस्य देशों से विवादों को निपटाने के लिए शांतिपूर्ण साधनों का इस्तेमाल करने का आग्रह करता है।
भाषा आशीष पारुल
पारुल