नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) भारत ने मंगलवार को कहा कि वह बांग्लादेश में हुए विमान हादसे में घायल लोगों के इलाज के लिए ‘बर्न-स्पेशलिस्ट’ डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम ढाका भेज रहा है।
‘बर्न-स्पेशलिस्ट’ डॉक्टरों को आग से झुलसे लोगों का इलाज करने में विशेषज्ञता हासिल होती है।
बांग्लादेश में वायुसेना के एक प्रशिक्षण विमान के ढाका में माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 25 बच्चे शामिल थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस विमान हादसे में हुई जानमाल की हानि पर शोक व्यक्त किया था और बांग्लादेश को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया था।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘आवश्यक चिकित्सा सहायता के साथ ‘बर्न-स्पेशलिस्ट’ डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम पीड़ितों के इलाज के लिए जल्द ही ढाका जाएगी।’
मंत्रालय ने कहा, ‘टीम मरीजों की स्थिति का आकलन करेगी और जरूरत के हिसाब से भारत में आगे के उपचार और विशेष देखभाल की सिफारिश करेगी।’
बताया जा रहा है कि ढाका भेजी जाने वाली टीम में दिल्ली के दो डॉक्टर शामिल हैं, एक राम मनोहर लोहिया अस्पताल का और दूसरा सफदरजंग अस्पताल का।
भाषा पारुल आशीष
आशीष