लंदन, 22 जुलाई (भाषा) आयरलैंड की राजधानी डबलिन के एक उपनगर में हुई ‘‘नस्ली हिंसा” की घटना के बाद 40 वर्षीय एक भारतीय व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आयरलैंड में भारतीय राजदूत ने अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने का आह्वान किया है।
स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, पीड़ित कुछ हफ्ते पहले ही आयरलैंड पहुंचा था, जब शनिवार शाम को तलाग्ट के पार्कहिल रोड पर उस पर हमला हुआ। आयरलैंड में गार्डाई (पुलिस) ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘तलाग्ट में गार्डाई को 19 जुलाई की शाम लगभग छह बजे पार्कहिल रोड, तलाग्ट, डबलिन 24 पर एक घटना के बारे में सूचना मिली थी। गार्डाई घटनास्थल पर पहुंची और 40 साल की उम्र के एक व्यक्ति को घायल अवस्था में तलाग्ट विश्वविद्यालय अस्पताल ले गई।’’
भाषा आशीष पारुल
पारुल