आगरा (उप्र), 23 जुलाई (भाषा) आगरा के दो निजी विद्यालयों को बुधवार को ईमेल के जरिए बम विस्फोट की धमकी दी गई जिसके बाद बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों की मदद से गहन तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विनायक भोसले ने बताया कि श्री राम स्कूल और ग्लोबल स्कूल को धमकी भरे ईमेल मिले हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘दोनों विद्यालयों की बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों ने गहन तलाशी ली लेकिन किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।’’
भोसले ने बताया कि तलाशी अभियान के बाद दोनों विद्यालयों में सामान्य शैक्षणिक गतिविधियां फिर से शुरू हो गईं। उन्होंने बताया कि साइबर प्रकोष्ठ ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि ये ईमेल किसने भेजे।
उन्होंने कहा, ‘‘प्राथमिक जांच से संकेत मिलता है कि ये ईमेल कोलकाता से भेजे गए हैं।’’
उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले लोगों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है।
भाषा सं राजेंद्र सिम्मी
सिम्मी