23.9 C
Jaipur
Wednesday, July 23, 2025

“टीएमसी सांसदों ने बांग्लाभाषी प्रवासियों के साथ भेदभाव और एसआईआर मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग की”

Fast News"टीएमसी सांसदों ने बांग्लाभाषी प्रवासियों के साथ भेदभाव और एसआईआर मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग की"

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों ने बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा में नोटिस देकर विभिन्न राज्यों में बांग्लाभाषी प्रवासियों के साथ कथित भेदभाव और मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर चर्चा की मांग की। यह जानकारी पार्टी के एक सूत्र ने दी।

सूत्रों के अनुसार, तृणमूल सांसदों ने दोनों सदनों में अल्पकालिक चर्चा के लिए नोटिस दिया है, जिसमें बांग्लाभाषी प्रवासियों को कथित तौर पर विभिन्न राज्यों में हो रही दिक्कतों और भेदभाव का मुद्दा उठाया गया है।

सांसदों ने निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में शुरू किए गए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर भी चर्चा की मांग की है, जिसे अन्य राज्यों में भी लागू किए जाने की योजना है।

उल्लेखनीय है कि विपक्षी दलों के सांसदों ने बुधवार को संसद भवन परिसर में एसआईआर को लेकर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया था। विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को भी संसद के ‘मकर द्वार’ के पास इस तरह का प्रदर्शन किया था।

भाषा मनीषा वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles