जालना (महाराष्ट्र), 23 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में जालना जिले के एक आवासीय विद्यालय में झगड़े के बाद दो नाबालिग छात्रों ने कथित तौर पर आठ साल के लड़के की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय कुमार बंसल ने बताया कि नाबालिग भोकरदन तहसील में आदिवासी बच्चों के लिए संचालित सरकारी सहायता प्राप्त एक अंग्रेजी स्कूल का छात्र था।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह उसका शव मिला।
बंसल ने कहा, ‘‘छात्र और दो अन्य नाबालिग छात्रों के बीच झगड़ा हुआ था। आरोपी छात्र आठ और 14 साल की उम्र के थे। दोनों ने कथित तौर पर सोते समय रस्सी से लड़के का गला घोंट दिया। हमने इसमें शामिल आरोपी लड़कों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।’’
सोमवार शाम को इन लड़कों के बीच एक मामूली बात पर झगड़ा हुआ था। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बाद में रात में छात्र खाना खाने के बाद स्कूल के छात्रावास में सोने चला गया।
उन्होंने बताया कि मौके का फायदा उठाकर आरोपी नाबालिगों ने कथित तौर पर रस्सी से उसका गला घोंट दिया।
मंगलवार सुबह जब छात्र नहीं उठा तो स्कूल कर्मचारी उसे अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी गर्दन पर निशान देखे।
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
भाषा सुरभि शोभना
शोभना