नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में बुधवार को मुलाकात की।
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सोमवार को उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था तथा विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के विरोध के कारण लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यवाही में लगातार व्यवधान पैदा हो रहा है।
मोदी का बुधवार को मालदीव और ब्रिटेन की यात्रा के लिए रवाना होने का भी कार्यक्रम है।
भाषा सिम्मी शोभना
शोभना